अंतरराष्ट्रीय

PA MEDIA
लंदन पुलिस हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक महीने पहले मिले उस मेटल की जांच कर रही हैं जिसमें यूरेनियम था.
29 सितंबर को अलर्ट जारी होने के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस का काउंटर टेररिज़म कमांड हरकत में आया था. 'द सन' अख़बार के मुताबिक एयरपोर्ट पर लगे स्कैनर ने सबसे पहले अलार्म बजाया.
ये मेटल कहां जा रहा था इससे जुड़ी जानकारी मौजूद नहीं है.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि बॉर्डर फ़ोर्स ने काउंटर टेरररिज़म कमांड से संपर्क किया था. हीथ्रों पर एक रूटीन सक्रीनिंग के दौरान यूके आने वाले एक पैकेज में बहुत कम मात्रा में कंटेमिनेटेड मटेरियल मिला था."
पहली बार 'द सन' अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक यूरेनियम पाकिस्तान के आया था.
इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यूरेनियम मेटल को ग़लत तरीके से हैंडल करने का कारण वहां पहुंच गया.
एक सूत्र के मुताबिक ये स्क्रैप मेटल के साथ मिला था. पुलिस के मुताबिक इससे लोगों को ख़तरा नहीं था. (bbc.com/hindi)