अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया, 10 जनवरी । कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए हैं. अब चीन ने बदले की कार्रवाई करते हुए दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों को शॉर्ट-टर्म वीज़ा जारी करना बंद कर दिया है.
दक्षिण कोरिया में चीनी दूतावास ने दक्षिण कोरिया की ओर से लगाए प्रतिबंधों को " पक्षपातपूर्ण बताया है और कहा कि उनका अगला कदम प्रतिबंधों के हटाए जाने पर निर्भर करेगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार चीनी दूतावास के अधिकारी ने इस नए नियम की पुष्टि की है.
एक दिन पहले ही चीन के विदेश मंत्री क़िन गांग ने प्रतिबंधों को लेकर अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क जिन के साथ फ़ोन पर बातचीत के दौरान चिंता ज़ाहिर की थी.
इस दौरान पार्क ने क़िन से कहा था कि दक्षिण कोरिया की ओर से प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर किया गया है.
दक्षिण कोरिया ने बीते सप्ताह से चीन से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया था. (bbc.com/hindi)