अंतरराष्ट्रीय
चीन ने अभ्यास नंबर 23 उपग्रह सहित तीन उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया
09-Jan-2023 7:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 9 जनवरी | 9 जनवरी को सुबह 6 बजे चीन ने वनछांग उपग्रह लांच केंद्र से रॉकेट छांग चंग नम्बर सात से अभ्यास नंबर 23 उपग्रह और परीक्षण नवंबर 22 ए/बी उपग्रहों को सफलता से लॉन्च किया। तीन उपग्रह सुचारू ढंग से कक्षा में प्रवेश हुए। इस बार का लॉन्च मिशन सफल रहा है।
अभ्यास नंबर 23 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रयोग, तकनीकी सत्यापन और अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। परीक्षण नवंबर 22 ए/बी उपग्रह मुख्य रूप से अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी जैसी नई तकनीकों के ऑन-ऑर्बिट सत्यापन परीक्षणों के लिए उपयोग किया जाता है।
यह रॉकेट छांग चंग की 459वीं उड़ान है। (आईएएनएस)
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


