अंतरराष्ट्रीय

ब्राज़ील हिंसा: मंत्री का दावा- राष्ट्रपति आवास से हथियार चुरा ले गए दंगाई
09-Jan-2023 9:22 AM
ब्राज़ील हिंसा: मंत्री का दावा- राष्ट्रपति आवास से हथियार चुरा ले गए दंगाई

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के कैबिनेट के एक मंत्री ने दावा किया है कि रविवार को अहम इमारतों में हुई हिंसा में शामिल दंगाई राष्ट्रपति आवास से हथियार अपने साथ ले गए.

संचार मंत्री पालो पिमेन्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "हम इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटी ऑफ़िस रूम में हैं. यहां मौजूद हर ब्रीफ़केस में घातक और गैर-घातक हथियार थे. इन्हें अपराधियों ने चुरा लिया है."

हालांकि, ब्राज़ील की सरकार ने ये नहीं बताया कि रविवार को राष्ट्रपति आवास, संसद और सुप्रीम कोर्ट पर हमला करने वाले पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों ने कितने हथियार चुराए हैं.

पुलिस के अनुसार, अभी तक क़रीब 200 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट