अंतरराष्ट्रीय

प्रिंस हैरी ने अपनी किताब ‘स्पेयर’ में कौन-कौन से सनसनीख़ेज़ दावे किए हैं?
08-Jan-2023 12:40 PM
प्रिंस हैरी ने अपनी किताब ‘स्पेयर’ में कौन-कौन से सनसनीख़ेज़ दावे किए हैं?

-जेम्स ग्रेगरी और शॉन कगलन

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने अपनी आत्मकथा में एक के बाद एक कई सनसनीखेज़ आरोप लगाए हैं.

उनकी आत्मकथा 'स्पेयर' में लिखी गई ये बातें लीक हो गई हैं.

इस किताब में ब्रिटेन के शाही परिवार के अंदर की शिकायतों और कड़वाहटों का ज़िक्र है- मसलन, प्रिंस हैरी और उनके बड़े भाई ने अपने पिता को कैमिला से शादी न करने को कहा था.

जिस एक चौंकाने वाले दावे के बारे में सबसे पहले 'द गार्डियन' ने रिपोर्ट की वो ये कि हैरी पर उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम ने शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के इरादे से हमला किया था.

हालांकि इस मामले पर केन्सिंगटन और बकिंघम पैलेस दोनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

बीबीसी न्यूज़ ने 'स्पेयर' की एक प्रति हासिल की है.

स्पेन में इसकी प्रतियों को पहले बिक्री के लिए उतार दिया गया है और अब इसका अनुवाद हो रहा है.

इस किताब में किए गए दावों और रहस्योद्घाटनों में से कुछ इस तरह से हैं.

किंग चार्ल्स को शादी करने से मना किया

हैरी ने अपने पिता से कहा था कि कैमिला से शादी न करें. कैमिला अब क्वीन कंसॉर्ट हैं.

'द सन' के पास स्पेयर की स्पेनिश प्रति है. ये प्रति स्पेनिश भाषा में इसके रिलीज़ होने से पहले उसने हासिल की थी. अख़बार ने बताया है कि प्रिंस हैरी ने इस आत्मकथा में दावा किया है कि राजपरिवार का आधिकारिक रूप से सदस्य बनने से पहले उन्होंने और उनके भाई विलियम ने उनसे अलग-अलग मुलाकात की थी.

इस किताब में हैरी कहते हैं, ''वो सोच रहे थे कि क्या एक दिन कैमिला उनकी 'दुष्ट सौतेली मां' बनेगी. लेकिन विलियम और हैरी का मानना था कि अगर वह किंग चार्ल्स को खुश रखेगी तो वो उन्हें अपने 'दिल में माफ' कर देंगे."

हालांकि किताब में इसका कोई ज़िक्र नहीं है कि कैमिला के साथ उनकी मीटिंग कब हुई थी और हैरी की उस वक्त उम्र क्या थी.

उस महिला ने क्या कहा, जिसके पास 'शक्ति' थी

हैरी ने लिखा है कि मां डायना की मौत के बाद उदासी के दिनों में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई, जो ये दावा करती थीं कि उनके पास कोई 'ताकत' है.

इस ताकत के बूते उन्होंने हैरी को बताया था, ''आपकी मां कह रही हैं कि आप वो ज़िंदगी जी रहे हैं, जो वो जी न सकीं.''

डायना की 1997 में पेरिस में हुए एक कार हादसे में मौत हो गई थी. हैरी उस वक्त महज़ 12 साल के थे.

'द गार्डियन' के पास उनकी इस किताब की एक प्रति है. इसके मुताबिक हैरी ने अपनी मां से हुई एक संक्षिप्त बातचीत के बारे में बताया है. 'गार्डियन' ने इसका एक अंश छापा है.

डायना की मौत के वक्त चार्ल्स ने 'गले नहीं लगाया'

अपने संस्मरण में हैरी ने कहा है कि उनके पिता ने उन्हें नींद से जगा कर कहा था कि डायना की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

हैरी ने लिखा है, "चार्ल्स 'सामान्य परिस्थितियों' में अपनी भावनाएं ठीक से नहीं दिखा पाते हैं लेकिन उन मुश्किल हालात में भी चार्ल्स ने हैरी को गले से नहीं लगाया."

विलियम ने धक्का मारकर ज़मीन पर गिरा दिया

हैरी ने दावा किया कि बड़े भाई विलियम ने उनका कॉलर पकड़ा और नेकलेस तोड़ दिया. उन्होंने उन्हें धक्का मार कर ज़मीन पर गिरा दिया. यह घटना उनके लंदन कॉटेज में हुई.

किताब में एक हालात का ज़िक्र किया गया है, जिसमें हैरी की पत्नी मेगन को लेकर दोनों भाइयों में बहस होती है. झगड़ा मेगन पर विलियम की टिप्पणी से शुरू होता है.

हैरी ने लिखा है कि उनके भाई विलियम ने मेगन को 'कठिन', 'अक्खड़', 'कर्कश' महिला बताया था.

'गार्डियन' ने लिखा है, ''हैरी ने कहा कि झगड़ा बढ़ा तो उनके भाई प्रेस का रटा-रटाया नैरेटिव पेश करने लगे."

हैरी ने बताया कि इस झगड़े के बाद क्या हुआ. उन्होंने लिखा है, ''उन्होंने (विलियम) ने पानी का गिलास रखा और मुझे मेरे दूसरे नाम से संबोधित किया. वो मेरे पास आए. ये सब बहुत तेज़ी से हुआ.''

''विलियम ने मेरा कॉलर पकड़ा, मेरा नेकलेस तोड़ दिया और मुझे ज़मीन पर गिरा दिया.''

''मैं कुत्ते के इस्तेमाल की जाने वाली कटोरी पर गिर गया, जो मेरी पीठ के दबाव में टूट गई. इसके टुकड़े मेरी पीठ में चुभ गए. मैं कुछ पल तक वहां पड़ा रहा. फिर लड़खड़ाते हुए उठा और विलियम को वहां से जाने के लिए कहा. ''

कौमार्य कैसे भंग हुआ

हैरी ने लिखा है कि 17 साल की उम्र में उनका कौमार्य भंग हो गया था.

उनकी महिला पार्टनर की उम्र उनसे ज्यादा थी. ये उनके लिए 'अपमानजनक' अनुभव था. महिला ने उन्हें 'किसी युवा घोड़े' की तरह ट्रीट किया.

17 साल की उम्र में ड्रग्स

हैरी ने 17 साल की उम्र में ड्रग्स लेना शुरू किया था. उन्होंने एटन कॉलेज में गांजा पीना शुरू कर दिया था. उन्होंने मैजिक मशरूम का भी इस्तेमाल किया था.

हैरी कहते हैं कि उन्हें किसी के घर में कोकीन ऑफर की गई थी. उस समय वो सिर्फ 17 साल के थे. उन्होंने कई मौके पर ड्रग्स लेने की बात कुबूल की. हालांकि उन्हें इसमें मज़ा नहीं आया.

वह कहते हैं, ''मैं 17 साल का किशोर था और हर वो नई चीज़ आज़माने के लिए तैयार था जो बंधे-बंधाए ढांचे को तोड़ दे."

हैरी ने एटन कॉलेज के बाथरूम में भी एक छात्र के साथ गांजा पीने की बात कुबूल की है. उस दौरान टेम्स वैली के पुलिस अफ़सर बिल्डिंग के बाहर उनके बॉडीगार्ड के तौर पर मौजूद थे.

'टेलीग्राफ़' की रिपोर्ट में कहा गया है कि हैरी ने 2016 में कैलिफ़ोर्निया की एक ट्रिप के दौरान मैजिक मशरूम लेने का भी ज़िक्र किया है.

विलियम को हैरी का एटन में रहना पसंद नहीं था

हैरी के मुताबिक जब वो एटन कॉलेज में अपने स्कूली शिक्षा शुरू करने वाले थे तो विलियम ने कहा था, ''हैरोल्ड मैं तुम्हें नहीं जानता और तुम मुझे नहीं जानते. ''

हैरी ने लिखा है, ''उनके भाई ने उन्हें बताया था कि पिछला दो साल एटन उनके लिए किसी अभयारण्य की तरह रहा है.''

"उन पर छोटे भाई का बोझ नहीं था, जो उन्हें सवालों से परेशान करता रहा हो या फिर सोशल सर्किल में उनकी पोल खोलता हो.''

हैरी ने इसके लिए विलियम को चिंता न करने को कहा. फिर भी उनके भाई ने कहा, ''मैं ये भूल जाऊंगा की मैं तुम्हें जानता हूं. ''

प्रेस के दबाव में कैरोलीन फ्लैक से मिलना बंद किया'

हैरी ने बताया कि वह 2009 में दोस्तों के साथ एक रेस्तरां गए थे और उनकी मुलाकात टीवी प्रजेंटर (अब दिवंगत) कैरोलीन फ़्लैक से मिले थे. वो लिखते हैं, ''वो 'स्वीट' और 'फनी' थीं.''

लेकिन प्रेस ने इसे जल्द खोज निकाला और फोटोग्राफरों ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया.

आनन-फानन में फ्लैक के पैरेंट्स के घर बाहर पत्रकारों का जमावड़ा लग गया. उनके दोस्तों और उनकी ग्रैंडमदर के घर के बाहर भी जमावड़ा लग गया.

हैरी लिखते हैं, ''हम समय-समय पर एक दूसरे मिलते रहे लेकिन फिर हम खुल कर मिलने जैसा अहसास नहीं कर सके."

''हम रिश्ते को चलाते रहे क्योंकि हम अच्छा समय बिताते रहे थे. हम उन बेवकूफों के हाथों हारना नहीं चाहते थे.''

''लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. हमने तय किया कि इस रिश्ते से मिले दुख और प्रताड़ना को ढोना ठीक नहीं. सबसे ज्यादा उनके परिवार के लिए ये जरूरी था. आखिर में हमने इसे विराम दे दिया.''

तालिबान के 25 लड़ाकों को मारा

हैरी ने 2012-13 में अफ़गानिस्तान में एक हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर छह मिशनों में हिस्सा लिया. इन सभी में मौतें हुई थीं. लेकिन हैरी इसे उचित मानते हैं.

हैरी ने अपने संस्मरण में लिखा है, ''मेरे पास ऐसे आंकड़े नहीं हैं, जिससे मुझे गर्व हो. लेकिन ऐसे भी आंकड़े नहीं हैं, जिनसे शर्मिंदगी महसूस हो. मैंने लड़ाई की सरगर्मी और भ्रम के बीच उन 25 को इंसान के तौर पर नहीं देखा. वे शतरंज की बिसात से फेंके गए मोहरे थे. अच्छे लोगों को वो मार सके इससे पहले ही उन बुरे लोगों को मार डाला गया.''

पैनिक अटैक

हैरी ने लिखा है कि 2013 की गर्मियों के आखिर में लोगों के बीच बाहर जाने से वे घबराने लगे थे. वह लिखते हैं, ''उन दिनों मैं बुरे दौर से गुजर रहा था.''

उन दिनों उनका काम भाषण देना और इंटरव्यू करना था. लेकिन वे ये बेसिक काम भी नहीं कर पा रहे थे.

भाषण देने से पहले उनका शरीर पसीने से नहा जाता था. सूट पहनते ही हालत खराब हो जाती थी.

वो लिखते हैं, ''ब्लेजर पहनने और जूता बांधते ही मेरी कनपटियों से पसीना बहने लगता था. पीठ पसीने से भीग जाती थी.''

जब चार्ल्स ने हैरी और विलियम से न झगड़ने की मिन्नत की

2021 में ड्यूक ऑफ एडिनबरा की अंत्येष्टि के बाद हैरी ने अपने और विलियम के बीच झगड़े का ज़िक्र किया है.

हैरी लिखते हैं, ''इसके बाद चार्ल्स मेरे और भाई के बीच आए और कहा, बच्चों प्लीज मेरे आखिरी दिनों को नरक न बनाओ.''

विलियम उत्तराधिकारी और हैरी 'स्पेयर'

इस किताब का शीर्षक हैरी के जन्म के बाद किंग चार्ल्स की एक टिप्पणी से लिया गया है.

हैरी लिखते हैं, ''मैं जब 20 साल का था तो मुझे बताया कि चार्ल्स ने डायना से क्या कहा था? उन्होंने मेरी मां डायना से कहा था- बहुत खूब, तुमने मुझे उत्तराधिकारी और एक स्पेयर (अतिरिक्त) दे दिया है. तुमने अपना काम बखूबी किया है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट