अंतरराष्ट्रीय

सीरिया की सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसराइल की ओर से किए गए एक हवाई हमले की वजह से देश का सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद करना पड़ा है.
हमले में हवाईअड्डे के आसपास के इलाके भी निशाना बनाए गए.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सेना ने हवाई हमलों में दो सीरियाई सैनिकों की जान जाने की भी पुष्टि की है.
फ़िलहाल इसराइल की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
बीते साल जून में भी इसराइल की ओर से सीरियाई हवाई अड्डे पर हमले की ख़बरें आई थीं.
टाइम्स ऑफ़ इसराइल की ख़बर के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि ईरानी कार्गो विमानों पर सीरिया के ज़रिये ईरान-सहयोगी गुटों को हथियारों की तस्करी की जाती है, जो अक़्सर दमिश्क अंतरराष्ट्रीय और तियास, या टी-4 एयरबेस पर उतरते हैं.
इसराइली मीडिया इस तरह के हमलों को हथियार तस्करी रोकने के प्रयासों से जोड़ता है. (bbc.com/hindi)