अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन पर ताज़ा हमलों के बाद ज़ेलेंस्की बोले- पुतिन रूस को बर्बाद कर रहे हैं
01-Jan-2023 9:06 PM
यूक्रेन पर ताज़ा हमलों के बाद ज़ेलेंस्की बोले- पुतिन रूस को बर्बाद कर रहे हैं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूसी नागरिकों से कहा है कि उनके नेता व्लादिमीर पुतिन रूस को बर्बाद कर रहे हैं.

ज़ेलेंस्की ने यह भाषण रूसी राष्ट्रपति पुतिन के नव वर्ष पर दिए गए संबोधन के बाद दिया है.

इससे पहले 2022 के अंतिम दिन पूरे यूक्रेन में मिसाइलों से घातक हमले किए गए. इसे लेकर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोग रूस को माफ़ नहीं करेंगे.

शनिवार के हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.

वहीं यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि रविवार को नया साल शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर राजधानी कीएव पर फिर से मिसाइलों से हमले किए गए.

हताहतों के सही आंकड़ों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

ताज़ा हमलों के बाद यूक्रेन के लोगों में काफ़ी ग़ुस्सा और घृणा का माहौल देखा जा रहा है.

रूस ने जैसे ही राजधानी कीएव को मिसाइलों से थर्राया, वैसे ही यूक्रेन के कई निवासियों ने राष्ट्रगान गाया.

यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस पर नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटे अपने नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

हालांकि रूस ने नागरिकों को निशाना बनाकर हमला करने के आरोपों से बार बार इनकार किया है.

वैसे व्लादिमीर पुतिन ने हाल में स्वीकार किया है कि रूस ने यूक्रेन के अहम ऊर्जा परियोजनाओं को निशाना बनाया है.

पिछले कुछ हफ़्तों में रूस पर हुए दर्जनों हमलों के कारण यूक्रेन में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

उधर यूक्रेन की सेना के प्रमुख वालेरी ज़ालुज़नी ने दावा किया है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने शनिवार को रूस के 20 में से 12 क्रूज़ मिसाइलों को मार गिराया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट