अंतरराष्ट्रीय

साउथ चाइना सी के ऊपर अमेरिका और चीन के बीच टकराव बढ़ा
01-Jan-2023 1:36 PM
साउथ चाइना सी के ऊपर अमेरिका और चीन के बीच टकराव बढ़ा

चीन, 1 जनवरी ।  चीन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि एक अमेरिकी लड़ाकू विमान ने साउथ चाइना सी के ऊपर अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन किया था.

ये घटना दस दिन पहले की है. चीन कहना है कि अमेरिकी लड़ाकू विमान एक चीनी एयरक्राफ़्ट को चुनौती दे रहा था और उसने चीनी पायलटों की जान जोखिम में डाली.

इस हफ़्ते की शुरुआत में अमेरिकी सेना ने कहा था कि चीनी नौसेना का एक लड़ाकू विमान अमेरिकी एयरक्राफ़्ट के तीन मीटर दूरी से गुजरा था.
अमेरिका ने कहा था कि स्थिति टकराने की हद तक पहुंच गई थी और अमेरिकी विमान को मजबूर होकर इसे टालना पड़ा था.

अमेरिकी पक्ष के मुताबिक़ ये घटना पारसेल आईलैंड के पास विवादास्पद क्षेत्र में हुई थी.

चीनी प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका ने इस घटना के बारे में जानकारी देने को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह किया था.

पारसेल आईलैंड के आस-पास के जल क्षेत्र पर चीन, ताइवान और वियतनाम अपने अधिकार का दावा करते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट