अंतरराष्ट्रीय

क्यूइन गांग चीन के नए विदेश मंत्री होंगे. फिलहाल वो अमेरिका में चीन के राजदूत हैं. चीन में अगले कुछ महीनों में कई राजनयिकों को बदला जाना है. गांग की नियुक्ति इसी अभियान का एक हिस्सा है.
'द हिंदू' के मुताबिक 56 साल के गांग वरिष्ठ राजनयिक रहे हैं और वो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चीफ प्रोटोकॉल अफसर रह चुके हैं. 2021 में उन्हें खुद जिनपिंग ने अमेरिका में चीन के राजदूत का पद संभालने के लिए चुना था.
अख़बार लिखता है कि अमेरिका में गांग ने अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में अमेरिका के प्रति नरम रुख बनाए रखा. अमेरिकी टीवी के कई शो में गांग अमेरिका के लिए नरम रुख में बात करते दिखे हैं. शी जिनपिंग के वक्त चीन के जिन आक्रामक राजनयिकों के दल 'वुल्फ वॉरियर' की चर्चा होती है, उसकी तुलना में गांग का रुख काफी नरम रहा.
अक्टूबर में चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस के बाद चीन अपनी विदेश नीति की मैसेजिंग को लेकर सतर्क रहा है. पिछले कुछ समय से उसने विदेश नीति को लेकर जो रुख कायम किया हुआ था उसे उसने गांग की नियुक्त के जरिये थोड़ा सुधारने की कोशिश की है. हालांकि कोर मुद्दों जैसे कि भारत के साथ सीमा विवाद पर उसका कड़ा रवैया जारी रहने की उम्मीद है.
गांग 69 साल के वांग यी की जगह लेंगे. उन्हें पोलित ब्यूरो में भेज दिया गया है. अख़बार के मुताबिक़ क्यूइन भारत-चीन के बीच सीमा वार्ता में वांग की जगह ले सकते हैं. एलएसी में दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से फिलहाल ये बंद है.
चीन में दूसरे मंत्रालयों के भी मंत्री बदले जा सकते हैं. अगले कुछ महीनों में जब चीन में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस या संसद का सम्मेलन होगा तो कुछ और नए मंत्रियों को बदले जाने का ऐलान हो सकता है. संसद 5 मार्च को खुलने की उम्मीद है. (bbc.com/hindi)