अंतरराष्ट्रीय

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एंड्रयू टेट मानव तस्करी केस में हिरासत में लिए गए
30-Dec-2022 4:17 PM
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एंड्रयू टेट मानव तस्करी केस में हिरासत में लिए गए

नई दिल्ली, 30 दिसंबर ।  विवादों में रहने वाले ऑनलाइन इंफ्लूएंसर एंड्रयू टेट को रोमनिया में हिरासत में लिया गया है. रोमानिया में मानव तस्करी और रेप की जांच के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है.

टेट को उनके भाई ट्रिस्टन के साथ हिरासत में लिया गया और बुखारेस्ट में उनके घर पर रेड मारी गई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक उनके भाई के वकील ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

टेट साल 2016 में चर्चा मे आए थे, जब एक महिला पर हमले के कारण उन्हें टीवी शो बिग ब्रदर से निकाल दिया गया था.

उन्हें ट्विटर ने भी बैन किया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि यौन हिंसा के लिए 'महिला को ज़िम्मेदारी' लेनी चाहिए. हालांकि बाद में उनका अकाउंट चालू कर दिया गया था.

अभियोजन पक्ष ने रॉयटर्स को बताया कि चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, माना जा रहा है कि ये लोग एक ग्रुप का हिस्सा थे जो महिलाओं को पोर्न बनाने के लिए मजबूर करता था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट