अंतरराष्ट्रीय

चीन: कोरोना नियमों में ढील मिलते ही विदेश जाने की होड़
28-Dec-2022 3:31 PM
चीन: कोरोना नियमों में ढील मिलते ही विदेश जाने की होड़

चीन, 28 दिसंबर । चीन में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील मिलते ही लोगों में विदेश जाने की होड़ लग गई है.

चीन अगले महीने से अपनी सरहदें खोलने वाला है. इस घोषणा के बाद ही चीन के लोग विदेश जाने के लिए टिकट बुक कराने और पासपोर्ट बनाने में जुट गए हैं.

आव्रजन अधिकारियों ने घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के इच्छुक चीनी नागरिकों के पासपोर्ट आवेदन 8 जनवरी से फिर से स्वीकार किए जाएंगे.

चीन में तीन सालों के कड़े कोरोना प्रतिबंधों के बाद अब नियमों में छूट दी जा रही है.

इसके बाद से ट्रैवल साइट्स का ट्रैफ़िक काफ़ी बढ़ गया है.

लेकिन, चीनी नागरिकों के लिए विदेशों की यात्रा करना आसान नहीं होगा क्योंकि कुछ देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा नियम कड़े कर दिए हैं.

अमेरिका में अधिकारी चीन से आने वाले यात्रियों पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही हैं. ये प्रतिबंध चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों और सरकार की तरफ से पारदर्शिता में कमी के चलते लगाए जाएंगे.

जापान ने भी कहा है कि चीन से आने वाले यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी या सात दिनों के लिए क्वारंटीन होना होगा.

इसी तरह भारत ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट