अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर गोली चलाने की घटना की जांच कर रही ज्वाइंट इन्वेंस्टिगेशन कमेटी (जेआईटी) ने कहा है कि उन पर 'सुनियोजित साजिश' थी.
पिछले महीने इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च पर निकले इमरान ख़ान पर हमला हुआ था. इमरान ख़ान के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेआईटी की रिपोर्ट को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह मंत्री उमर शरीफ़ ने कहा कि ख़ान पर हमला 'सुनियोजित साजिश' थी.
उन्होंने कहा, "जेआईटी ने पाया कि हमले में एक से ज़्यादा हमलावर शामिल थे. पुलिस ने मुख़्य अभियुक्त मोहम्मद नावेद को गिरफ़्तार किया है. वो 3 जनवरी तक जेआईटी की कस्टडी में रहेगा."
शरीफ़ ने कहा कि नावेद 'प्रशिक्षित हत्यारा था और वह अपने साथी के साथ मौके पर मौजूद था.'
उन्होंने कहा कि नावेद पॉलीग्राफ टेस्ट में भी फेल हो गया. नावेद ने पुलिस को बताया था कि वह इमरान ख़ान को मारना चाहता था क्योंकि लॉन्ग मार्च के दौरान अज़ान के समय संगीत बजाया जाता था. (bbc.com/hindi)