अंतरराष्ट्रीय

चीन से ख़तरे को लेकर ताइवान का फ़ैसला, हर मर्द को सेना में देनी होगी एक साल सेवा
27-Dec-2022 3:54 PM
चीन से ख़तरे को लेकर ताइवान का फ़ैसला, हर मर्द को सेना में देनी होगी एक साल सेवा

ताइवान, 27 दिसंबर । ताइवान ने देश के सभी मर्दों के लिए सेना में एक साल सेवा देना अनिवार्य कर दिया है. इसका एलान राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने किया

उन्होंने कहा कि चीन की ओर से बढ़ते सैन्य दबाव के कारण सेना में सेवा देने की मौजूदा अनिवार्य अवधि काफी नहीं है. अभी चार महीने की सेवा ज़रूरी है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सरकार की एक हाई लेवल मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा चीन की "ताईवान को दी जा रही धमकियां बढ़ती जा रही हैं"

"जंग कोई नहीं चाहता, लेकिन मेरे देश के लोगों, शांति आसमान से नहीं गिरती."

उन्होंने कहा, "तेज़ी से बदलते हालात के बीच चार महीने की मिलिट्री सेवा पर्याप्त नहीं है. हमने फ़ैसला किया है कि एक साल की अनिवार्य सेवा को फिर से लागू किया जाए."

ये नया नियम 1 जनवरी 2005 के बाद पैदा हुए सभी मर्दों पर लागू होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट