अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के ड्रोन ने पार की सीमा, दक्षिण कोरिया ने भेजे फ़ाइटर जेट
26-Dec-2022 5:41 PM
उत्तर कोरिया के ड्रोन ने पार की सीमा, दक्षिण कोरिया ने भेजे फ़ाइटर जेट

दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया के ड्रोन ने उनके वायु क्षेत्र में प्रवेश किया और इसे लेकर सेना ने जवाबी कार्रवाई की.

दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि ड्रोन के सीमा पार करने पर उन्होंने वार्निंग शॉट फ़ायर किए. इसके बाद उन्हें मार गिराने के लिए फ़ाइटर जेट और हेलीकॉप्टर भेजे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने योनहॉप एजेंसी के हवाले से बताया कि इस दौरान एक लड़ाकू विमान केए-1 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हालांकि उन ड्रोन को गिराया गया या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई.

इससे पहले उत्तर कोरिया के ड्रोन ने पांच साल पहले सीमा पार की थी.

साल 2017 में दक्षिण कोरिया ने फ़ायरिंग की थी जब डिमिलिट्राराइज़्ड ज़ोन से सीमा एक ड्रोन सीमा में घुसा था. इसके एक साल पहले भी उत्तर कोरिया के ड्रोन के सीमा पार करने की ख़बर आई थी.

बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपनी ड्रोन क्षमता में इज़ाफ़ा कर रहा है, हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया है. उत्तर कोरिया का आरोप है कि दक्षिण कोरिया सबूतों को तोड़मोड़ कर जानकारी दे रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट