अंतरराष्ट्रीय

ताइवान में घुसे चीन के 43 लड़ाकू विमान, क़रीब आए चीनी नेवी के 7 जहाज़
26-Dec-2022 9:11 AM
ताइवान में घुसे चीन के 43 लड़ाकू विमान, क़रीब आए चीनी नेवी के 7 जहाज़

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया है कि बीते 24 घंटों में चीन के 43 लड़ाकू विमानों ने ताइवानी समुद्री क्षेत्र का उल्लंघन किया है.

इसके साथ ही इस युद्धाभ्यास में कुल 71 चीनी विमान इस्तेमाल किए गए हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इन विमानों ने ताइवान की खाड़ी को दो हिस्सों में बांटने वाली काल्पनिक रेखा मीडियन लाइन को पार किया है.

चीन ने इस घटना पर कहा है कि उसने बीते रविवार ताइवान के आसपास समुद्री और हवाई क्षेत्र में ‘स्ट्राइक ड्रिल्स’ आयोजित की हैं.

चीन ने ये भी बताया है कि इन ड्रिल्स को ताइवान और अमेरिका की ओर से भड़काऊ कदमों की वजह से अंजाम दिया गया है.

चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है. वहीं, ताइवान चीन के इस दावे को खारिज करता है.

ताइवान ने कहा है कि इन ड्रिल्स ने दिखाया है कि चीन क्षेत्रीय शांति भंग करके ताइवानी जनता को डराने की कोशिश कर रहा है.

ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने ये भी बताया है कि ताइवान के पास चीनी नौसेना के सात जहाज़ भी देखे गए हैं.

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि चीनी लड़ाकू विमान नज़र आने के बाद ताइवानी लड़ाकू विमानों ने उन्हें चेतावनी दी. इस दौरान मिसाइल सिस्टम्स को तैयार रखा गया था.

चीन ने पिछले कुछ सालों में ताइवान पर अपना शासन स्वीकार करने के लिए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है.

वहीं, ताइवान की सरकार कहती है कि वह शांति चाहती है लेकिन हमला होने पर खुद की रक्षा करेगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट