अंतरराष्ट्रीय

क्रिसमस पर कनाडा और अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान का क़हर, कम से कम 20 लोगों की मौत
25-Dec-2022 8:47 PM
क्रिसमस पर कनाडा और अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान का क़हर, कम से कम 20 लोगों की मौत

उत्तरी अमेरिका में पिछले कई सालों में आए सबसे भयंकर बर्फीले तूफान के कारण क्रिसमस के दिन करोड़ों लोगों को और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

वे पिछले कई दिनों से शून्य से काफी नीचे के तापमान में जीने को मजबूर है.

कुछ इलाक़ों में तो तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला गया है.

अमेरिका में आर्कटिक तूफान की चपेट में आने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, क़रीब 10 लाख लोग बिना बिना बिजली के अंधेरे में गुज़ारा कर रहे हैं.

भयंकर तूफान के कारण दृश्यता प्रभावित हुई है, तेज़ और ठंडी हवाएं चल रही हैं और बर्फबारी हो रही है.

मौसम के बेहद ख़राब होने से आवागमन पर बहुत बुरा असर हुआ है.

ऐसे में क्रिसमस की छुट्टियों पर लोगों को अपने परिवार के पास पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कनाडा के दो सबसे बड़े शहरों मॉन्ट्रियल और टोरंटो को जोड़ने वाला रेल संपर्क ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते बाधित हो गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट