अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: हाई कोर्ट ने परवेज़ इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर बहाल करने का दिया आदेश
23-Dec-2022 8:37 PM
पाकिस्तान: हाई कोर्ट ने परवेज़ इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर बहाल करने का दिया आदेश

 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा भंग नहीं किए जाने के आश्वासन के बाद लाहौर हाईकोर्ट ने परवेज़ इलाही को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद पर बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है.

इससे पहले पंजाब के गवर्नर ने परवेज़ इलाही को समय पर विश्वास मत हासिल नहीं कर पाने के कारण पंजाब कैबिनेट भंग करने का आदेश जारी किया था.

इस मामले में लाहौर हाई कोर्ट ने पंजाब के गवर्नर और अटॉर्नी जनरल समेत कई लोगों को नोटिस जारी किया है.

परवेज़ इलाही ने हाई कोर्ट में एक हलफ़नामा दाखिल कर कोर्ट को आश्वासन दिया था कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बहाल किया जाता है तो वो विधानसभा भंग करने की सलाह नहीं देंगे.

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे इमरान ख़ान ने ऐलान किया था कि 23 दिसंबर को पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की विधानसभाओं को भंग कर दिया जाएगा.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट