अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से कहा कि रूस के साथ जब तक भी युद्ध चले, अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ''आप कभी अकेले नहीं होंगे.''
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की इस साल फ़रवरी में रूसी हमले के बाद पहली बार किसी विदेशी दौरे पर गए हैं.
अमेरिकी दौरे पर ज़ेलेंस्की ने जो बाइडन से मुलाक़ात की और फिर दोनों ने एक साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
जो बाइडन ने पुष्टि की है कि अमेरिका मदद के तौर पर यूक्रेन को दो अरब डॉलर से ज़्यादा का नया पैकेज दे रहा है.
साथ ही अमेरिका ने 45 अरब डॉलर के एक और पैकेज का वादा किया है.
बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बाइडन ने मीडिया से कहा कि उन्हें यूक्रेन के सहयोग को लेकर कोई चिंता नहीं है.
जबकि यूक्रेन के कुछ सहयोगी देश युद्ध से हो रही परेशानियों, दुनिया भर में खाने के सामान और ईंधन की कमी को लेकर चिंता ज़ाहिर कर रहे हैं.
ज़ेलेंस्की ने कांग्रेस में क्या कहा
अपने दौरे पर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित किया.
उन्होंने कांग्रेस में कहा कि उनका देश अब भी परेशानियों के आगे डटा हुआ है. उन्होंने अगले साल इस टकराव में बड़ा बदलाव होने का संकेत भी दिया.
उन्होंने जहां यूक्रेन के कभी आत्मसमर्पण ना करने की बात कही. वहीं और हथियारों की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया.
ज़ेलेंस्की ने कहा, ''हां, हमारे पास हथियार हैं, आपका शुक्रिया. लेकिन, क्या वो काफ़ी हैं? सच कहूं तो नहीं. रूसी सेना को पूरी तरह बाहर निकालने के लिए और अधिक हथियारों की ज़रूरत है.''
उन्होंने अपने भाषण के अंत में संसद को यूक्रेन के शहर बहमूट से लाया गया युद्ध का एक झंडा दिया जिसमें सैनिकों के हस्ताक्षर थे. (bbc.com/hindi)