अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी ने लौटाईं नाईजीरिया से लूटी गई बेशक़ीमती कलाकृतियां
21-Dec-2022 8:20 PM
जर्मनी ने लौटाईं नाईजीरिया से लूटी गई बेशक़ीमती कलाकृतियां

जर्मनी के विदेश मंत्री अन्नावेना बेयरबॉक ने 19वीं शताब्दी में नाइजीरिया से लूटी गई कलाकृतियों को नाइजीरिया को एक समारोह में वापस कर दिया.

'बेनिन ब्रॉन्ज़ेस' के इस सेट को इस साल की शुरुआत में हुए एक डील के तहत लौटाया गया है. डील एक हज़ार से ज़्यादा कीमती चीज़ों को लौटाने की हुई थी.

जुलाई में नाईजीरिया ने कहा था कि पहली बार किसी यूरोपीय देश ने ऐसा एग्रीमेंट किया है.

बेयरबॉक ने कहा कि ये "काले औपनिवेशिक इतिहास" को मिटाने के प्रयासों का हिस्सा था.

अंबुजा में मंगलवार को उन्होंने कहा कि ये मौका इतिहास की गलतियों को सही करने का है.

उन्होंने कहा, "मेरे देश के अधिकारी एक बार ब्रॉन्ज़ लेकर आए थे, ये जानते हुए कि उन्हें चुराया गया है."

बेयरबॉक ने जर्मनी के ब्रॉडकास्टर डीडब्ल्यू से कहा, "हम ने कई बार इन्हें नाईजीरिया को लौटा दिए जाने की अपील की थी. उन्हें लाना एक ग़लती थी और रखना भी ग़लत था."

लौटाई गई वस्तुओं में कुछ प्रसिद्ध सिर की कलाकृतियां, एक हाथी दांत की नक्काशी, साथ ही एक सजी हुई पट्टिका शामिल है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट