अंतरराष्ट्रीय

चीन में कोविड का कहर, 80 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित, भारत में भी बढ़ीं चिंताएं
21-Dec-2022 12:24 PM
चीन में कोविड का कहर, 80 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित, भारत में भी बढ़ीं चिंताएं

चीन, 21 दिसंबर । चीन में अब तक की सबसे बड़ी कोविड-19 की लहर आई है. वहाँ कोरोना संक्रमण अब तक की सबसे तेज़ रफ़्तार से बढ़ रहा है.

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश में आने वाले कुछ महीनों में कोविड 19 से 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते है.

एनपीआर की रिपोर्ट कहती है कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख हो सकती है, लेकिन चीन का मौजूदा आधिकारिक आँकड़ा इस संख्या से बेहद कम है.

चीन से भारत की उड़ाने बंद करने की मांग की जा रही है. भारत सरकार ने राज्यों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है और आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड को लेकर एक बैठक बुलाई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट