अंतरराष्ट्रीय
उत्तरी कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में 6.8 तीव्रता का भूकंप
20-Dec-2022 9:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फर्नडेल (अमेरिका), 20 दिसंबर। उत्तरी कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में सोमवार देर रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी।
भूकंप के कारण कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
सैन फ्रांसिस्को के उत्तर-पश्चिम में लगभग 343 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटे से समुदाय फर्नडेल के पास देर रात दो बजकर 34 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप से किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
देश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर नजर रखने वाले ‘पावरआउटेज डॉट कॉम’ ने बताया कि भूकंप के बाद 55,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की।
उल्लेखनीय है कि शनिवार तड़के तीन बजकर 39 मिनट पर सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे