अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड: जंगी जहाज़ के साथ डूबे लोगों को बचाने की कोशिश जारी, 29 अब भी लापता
20-Dec-2022 9:08 PM
थाईलैंड: जंगी जहाज़ के साथ डूबे लोगों को बचाने की कोशिश जारी, 29 अब भी लापता

THAI NAVY/TWITTER


 

थाईलैंड में जंगी जहाज़ के डूबने के बाद राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी है. 29 नाविक अभी भी लापता हैं.

एचटीएमएएस सुखोथाई जिसमें 105 क्रू के लोग थे, शनिवार को दक्षिण पूर्व तट के पास डूब गया. एक तूफान के कारण जहाज़ में पानी भर गया था और बिजली गुल हो गई थी.

सर्च टीमों ने अभी तक 76 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. इसमें एक व्यक्ति को मंगलवार को निकाला गया जो कि दो दिनों तक अशांत समुद्र में थे.

लेकिन एक तिहाई क्रू अभी भी लापता है. नौसेना ने अभी तक किसी के मौत की जानकारी नहीं दी है.

थाई नौसेना ने मंगलवार को चार जहाज़ों और कई हेलिकॉप्टरों के साथ 50 किलोमीटर के दायरे में खोज अभियान शुरू किया था.

पहले नेवी के कमांडर ने कहा था कि किसी को ज़िंदा बचाने के लिए उनके पास सिर्फ़ दो दिनों का समय बचा है. उन्होंने कहा था कि मंगलवार उनके लिए एक अहम दिन होगा.

कई नाविक जिन्हें खोजा गया है वो थके हुए थे या बेहोश थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के कैप्टन क्रैपिच कोरावी-पेपरविट ने कहा, "हम एक व्यक्ति मिला है, जीवन रक्षक पेटी को पकड़े हुए, वो दस घंटों से पानी पर तैर रहा था."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट