अंतरराष्ट्रीय

ईरान की मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट, एक डॉलर की कीमत 3 लाख 86 हजार रियाल
20-Dec-2022 8:41 AM
ईरान की मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट, एक डॉलर की कीमत 3 लाख 86 हजार रियाल

ईरानी मुद्रा रियाल में रिकॉर्ड गिरावट के लिए केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कुछ हद तक सरकार विरोधी प्रदर्शनों को ज़िम्मेदार बताया है.

ईरान की मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले सबसे निचले स्तर पर आ गई है. विदेशी मुद्रा साइट बोनबास्ट के मुताबिक़ बाज़ार में एक डॉलर 3 लाख 95 हजार रियाल तक में बिका है. इससे पहले पिछले शुक्रवार को यह एक डॉलर तीन लाख 86 हज़ार पर चल रहा था.

लोग अपनी बचत को सुरक्षित रखने के लिए डॉलर और सोना ख़रीदने की कोशिश कर रहे हैं.

केंद्रीय बैंक के गवर्नर अली सालेहाबादी ने माना है, “अमेरिकी प्रतिबंधों के साथ पिछले दो महीनों की घटनाओं ने ईरानी मुद्रा को कमज़ोर किया है. कमज़ोर रियाल को उठाने के लिए मार्केट में डॉलर लाया जा रहा है”

महसा अमीनी की मौत के बाद से शुरू हुए प्रदर्शनों के बाद से रियाल में क़रीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई है.

मई 2018 में अमेरिका के परमाणु समझौते से बाहर आने और ईरान पर प्रतिबंधों को फिर से लागू करने से पहले देश की मुद्रा क़रीब 65 हजार प्रति डॉलर पर कारोबार कर रही थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 495 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं, जिनमें 68 नाबालिग भी शामिल हैं.

इसके अलावा 62 सुरक्षाबलों की भी मौत हुई है, वहीं 18 हजार 450 लोगों को गिरफ्तार किए जाने का अनुमान है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट