अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क ने पूछा था- मैं ट्विटर का सीईओ बना रहूं या जाऊं? यूजर्स बोले- आप जाएं
19-Dec-2022 8:55 PM
एलन मस्क ने पूछा था- मैं ट्विटर का सीईओ बना रहूं या जाऊं? यूजर्स बोले- आप जाएं

ट्विटर यूजर्स ने इस बात के पक्ष में वोट दिया है कि एलन मस्क को कंपनी के चीफ़ एग़्जिक्यूटिव ऑफ़िसर के पद से हट जाना चाहिए. दिलचस्प बात ये है कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद ही अपने हैंडल पर ये पोल शुरू किया था.

एलन मस्क ने इस पोल में अपने 12 करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स के सामने ये सवाल रखा था, "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के पद से हट जाना चाहिए?" 57.5 फ़ीसदी यूजर्स ने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया है.

44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने इस सवाल के साथ ये भी कहा था कि "मैं इस पोल के नतीजों को लेकर बाध्य रहूंगा."

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बेताज़ बादशाह कहे जाने वाले एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के भी मालिक हैं. ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही वे लगातार आलोचनाओं के केंद्र में रहे हैं.

हालांकि पोल ख़त्म होने के बाद से एलन मस्क ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भले ही वे ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दें लेकिन कंपनी की मिल्कियत उन्हीं के पास रहेगी. सोमवार को इस पोल में एक करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

अतीत में एलन मस्क ने ट्विटर पोल के नतीजों पर अमल किया है. वे अक्सर लातिन भाषा के उस मुहावरे का इस्तेमाल करते देखे गए हैं, जिसका मतलब 'लोगों की आवाज़, खुदा की आवाज़ होती है.'

वेडबुश सिक्योरिटीज़ के सीनियर इक्विटी एनालिस्ट डैन इवेस ने पोल ख़त्म होने से पहले बीबीसी को बताया कि उनकी राय में इसके साथ ही सीईओ के तौर पर एलन मस्क का कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट