अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी टेक व्यवसायी एलन मस्क ने बीते रविवार ट्विटर यूज़र्स से पूछा है कि उन्हें ट्विटर का प्रमुख बने रहना चाहिए या नहीं.
एलन मस्क ने कुछ हफ़्ते पहले 44 अरब डॉलर की डील में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को ख़रीदा है. इसके बाद से उनकी ओर से ट्विटर में बदलाव किए जा रहे हैं.
इनमें भारी संख्या में कर्मचारियों को निकालने के साथ ही साथ ट्विटर की नीतियों और बिज़नेस में भी बदलाव लाया जाना शामिल है.
एलन मस्क ट्विटर के साथ-साथ टेसला और स्पेसएक्स के भी प्रमुख हैं. और मस्क के ट्विटर ख़रीदने के बाद टेसला की शेयर क़ीमतों में गिरावट देखी गयी है.
मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के पद से हट जाना चाहिए? मैं इस पोल के नतीजों का पालन करूंगा’
अब तक एलन मस्क के इस ट्वीट के पोल में एक करोड़ लोग अपना मत दे चुके हैं.
इससे पहले ट्विटर ने दूसरी सोशल मीडिया साइट्स के प्रमोशन को ट्विटर पर प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और मास्टोडॉन शामिल हैं. (bbc.com/hindi)