अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तानः ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में पुलिस थाने पर हमला, चार पुलिसकर्मियों की मौत
18-Dec-2022 4:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 18 दिसंबर । पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के लक्की मारवात ज़िले में एक पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
रविवार सुबह हमलावरों ने बुर्गी थाने को निशाना बनाया. पुलिस के मुताबिक इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक हमले के समय थाने में क़रीब 60 पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने हथगोले और रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल किया.
पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों और हमलावरों के बीच भीषण गोलीबारी भी हुई और हमलावर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह पुलिस के मुताबिक हमले के बाद इलाक़े में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों भी भेजा गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे