अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड के राजा, रानी कोरोना से संक्रमित पाये गये
17-Dec-2022 8:26 PM
थाईलैंड के राजा, रानी कोरोना से संक्रमित पाये गये

बैंकाक, 17 दिसंबर। थाईलैंड के राजा और रानी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं और अब तक उनमें केवल हल्के लक्षण हैं। राजमहल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘रॉयल हाउसहोल्ड ब्यूरो’ ने एक बयान में कहा कि चिकित्सकों ने 70 वर्षीय राजा महा वजीरालोंगकोर्न और 44 वर्षीय रानी सुथिदा के लिए इलाज निर्धारित किया है और उनसे कुछ समय के लिए अपने काम से दूर रहने का अनुरोध किया।

बयान में कहा गया है कि उनमें कोविड-19 के ‘‘बहुत हल्के’’ लक्षण हैं।

इससे पहले बृहस्पतिवार और शुक्रवार को, राजा और रानी बैंकॉक के चुलालोंगकोर्न अस्पताल में राजकुमारी बजरकीतियाभा महिदोल का हालचाल जानने के लिए गये थे। बुधवार को हृदय की समस्या के कारण बेहोश हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (एपी)


अन्य पोस्ट