अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने की रूस के सैन्य कमांडरों से मुलाकात
17-Dec-2022 4:18 PM
यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने की रूस के सैन्य कमांडरों से मुलाकात

रूस, 17 दिसंबर ।  रूस का कहना है कि राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को पूरा दिन रूस के सैन्य कमांडरों से यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बारे में जानकारी ली.

शुक्रवार को पुतिन के सेना के आपरेशनल मुख्यालय का दौरा करने से एक दिन पहले ही यूक्रेन ने चेताया था कि रूस नए साल की शुरुआत में यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा है.

रूस के सरकारी टीवी पर पुतिन के सेना मुख्यालय दौरे की तस्वीरें प्रसारित की गई हैं. पुतिन ने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख से भी मुलाक़ात की.

सैन्य कमांडरों से बात करते हुए पुतिन ने कहा, "प्रिय साथियों, नमस्कार. आज हम अभियान की हर दिशा की कमान संभाल रहे कमांडरों को सुनेंगे. मैं हमारे तुरंत और मध्यम-वर्गीय क़दमों के बारे में आपकी राय जानना चाहता हूं."

रूस ने पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण किया था. शुरुआती महीनों में रूस की सेना ने तेज़ी से यूक्रेन के इलाक़ों पर क़ब्ज़ा किया लेकिन हाल के महीनों में रूस को कई मोर्चों पर हार का सामना करना पड़ा है और यूक्रेन ने बड़ा इलाक़ा रूस के क़ब्ज़े से छुड़ा लिया है. रूस ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में कुछ बढ़त ज़रूर हासिल की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट