अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा, ईरान को परमाणु हथियार मिला तो सबकुछ दांव पर लग जाएगा
12-Dec-2022 3:54 PM
सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा, ईरान को परमाणु हथियार मिला तो सबकुछ दांव पर लग जाएगा

नई दिल्ली, 12 दिसंबर । सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर ईरान को एक 'इस्तेमाल लायक न्यूक्लियर हथियार' मिल जाएगा है तो खाड़ी देश अपनी सुरक्षा तय करने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देंगे.

प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद से एक इंटरव्यू में ईरान को परमाणु हथियार हासिल होने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर ईरान को इस्तेमाल लायक परमाणु हथियार मिल जाता है तो सबकुछ दांव पर लगा दिया जाएगा."

उन्होंने कहा, "इस इलाके में हम एक ख़तरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं. आप उम्मीद कर सकते हैं कि इलाक़े के देश अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए ज़रूर ध्यान देंगे."

पिछले साल दुनिया के ताकतवर देश ईरान के साथ एक न्यूक्लियर डील फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे थे. साल 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ हुई परमाणु संधि से बाहर निकलने का एलान किया था. इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.

हालांकि ईरान कहता रहता है कि वो न्यूक्लियर पावर का इस्तेमाल सिर्फ़ शांतिपूर्ण कामों के लिए करता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट