अंतरराष्ट्रीय

फ़ीफ़ा विश्व कप फ़ुटबॉल में पुर्तगाल के ख़िलाफ़ मोरक्को की जीत पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने टीम को बधाई दी है.
उन्होंने सोशल मीडया पर लिखा, "पुर्तगाल को हराकर फ़ुटबॉल विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में प्रवेश करने के लिए मोरक्को को बधाई. पहली बार अरब, अफ़्रीकी और मुस्लिम देश की कोई टीम विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में पहुंची है. उन्हें इसके लिए और आगे के मैचों के लिए बधाई."
अब आगे सेमी फ़ाइनल में मोरक्को का मुक़ाबला मौजूदा चैंपियन फ्रांस से होगा.
शनिवार को मोरक्को की पुर्तगाल पर 1-0 से जीत ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. मोरक्को पहला अफ़्रीकी देश बन गया जो सेमी फ़ाइनल मैच खेलेगा.
मोरक्को के स्ट्राइकर यूसफ़ एन-नसारी के फर्स्ट-हाफ़ में किए गए गोल ने टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया.
इससे पहले नसारी के दो हेडर मारे लेकिन दोनों ही गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गए.
लेकिन पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा और डिफ़ेंडर रुबेन डियास नसारी को ज़्यादा देर तक नहीं रोक पाए और फर्स्ट हाफ़ खत्म होने से ठीक पहले 42वें मिनट पर नसारी ने टीम को बढ़त दिलाई.
पुर्तगाल की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ और इस तरह मोरक्को की जीत के साथ ही वह पहला सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाला अफ्रीकी देश बन गया. (bbc.com/hindi)