अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में विपक्ष की विशाल रैली, प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़ा की मांग पर अड़ी बीएनपी
10-Dec-2022 8:49 PM
बांग्लादेश में विपक्ष की विशाल रैली, प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़ा की मांग पर अड़ी बीएनपी

@Bangladesh Nationalist Party-BNP/Facebook


बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विपक्ष ने एक विशाल रैली कर प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफ़ा मांगा है और देश में ताज़ा चुनाव कराने की मांग की है.

बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की ये रैली ढाका के गोलापबाग़ इलाक़े में हुई जहां सुरक्षा व्यवस्था के भारी इंतेज़ाम किए गए. इस रैली में दसियों हज़ार लोग शामिल हुए हैं. रैली से पहले बीएनपी के सात सांसदों ने अपना इस्तीफ़ा भी दे दिया.

इस विशाल रैली की वजह से शहर में हिंसा की आशंका भी ज़ाहिर की गई थी जिसकी वजह से आम लोग सड़कों से दूर रहे. रैली स्थल के आसपास के इलाक़ों में लोगों ने मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद किए जाने की शिकायत भी की है.

बीएनपी का आरोप है कि शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन कर रही है और आलोचना को हिंसक तरीक़ों से दबा रही है. सरकार ने बीएनपी पर देश को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए सभी मांगों को खारिज कर दिया है.

इसी बीच बीएनपी ने कहा है कि वह 24 दिसंबर को समूचे बांग्लादेश में रैली करेगी. शनिवार को रैली से पहले राजधानी में बीएनपी के दफ़्तर की तरफ जाने वाली सड़कों पर बैरीकेड लगा दिए गए थे और भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे.

रैली से पहले पुलिस ने अलग-अलग आरोपों के तहत बीएनपी के कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में भी ले लिया था. पार्टी महासचिव मिर्ज़ा फख़रुल इस्लाम आलमगीर को भी हिरासत में लिया गया.

बांग्लादेश में साल 2024 में आम चुनाव होने हैं. बीएनपी का कहना है कि चुनावों से पहले एक तटस्थ अंतरिम सरकार देश चलाए. बीएनपी ने साल 2014 और 2018 में हुए चुनावों का बहिष्कार किया था लेकिन ख़ास प्रावधान के तहत बीएनपी ने पिछले चुनाव में अपने कई नेताओं को हिस्सा लेने दिया था.

बांग्लादेश की संसद में 350 सदस्य हैं. पिछले चुनाव में बीएनपी के सात सदस्य चुने गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट