अंतरराष्ट्रीय

हांगकांगः मीडिया मुग़ल को छह साल जेल की सज़ा
10-Dec-2022 8:48 PM
हांगकांगः मीडिया मुग़ल को छह साल जेल की सज़ा

हांगकांग के मीडिया मुग़ल कहे जाने वाले अरबपति कारोबारी जिमी लाई को धोखाधड़ी के एक मामले में लगभग छह साल जेल की सज़ा सुनाई गई है.

फ़ैसला सुनाने वाले जज ने कहा कि जिमी लाई को ऑफ़िस की जगह अवैध तरीके से दूसरे को किराये पर देने के आरोप में कसूरवार ठहराया जा रहा है.

जज ने कहा कि जिमी लाई को इसका कोई अफसोस नहीं था.

75 वर्षीय जिमी लाई पिछले साल प्रतिबंधित विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के आरोप में जेल की सजा काट चुके हैं.

ये विरोध प्रदर्शन तियानमिन स्क्वायर के पीड़ितों की याद में हुए थे.

ब्रितानी नागरिकता रखने वाले उनके बेटे सेबास्टियन लाई ने कहा कि ब्रिटेन ने जिमी लाई की मदद के लिए कुछ नहीं किया है, इसका उन्हें अफसोस है.

सेबास्टियन लाई ने कहा कि उनके पिता ने कुछ भी ग़लत नहीं किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट