अंतरराष्ट्रीय

रूसी राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे किर्गिस्तान, आख़िर क्या है मामला
09-Dec-2022 10:34 AM
रूसी राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे किर्गिस्तान, आख़िर क्या है मामला

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को होने वाले यूरेशियन इकोनॉमिक सम्मेलन (ईईयू) में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान पहुंचे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, पुतिन के विदेश नीति मामलों के सलाहकार यूरी युशाकोव ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया है कि इस सम्मेलन के दौरान प्रांतीय स्तर पर गैस के लिए एक बाज़ार विकसित करने पर चर्चा होगी.

रूस ने बीते महीने कहा था कि वो कज़ाख़स्तान और उज़्बेकिस्तान के साथ एक 'गैस यूनियन' की संभावना को लेकर चर्चा कर रहा है ताकि चीन जैसे दूसरे मुल्कों तक निर्बाध ढंग से गैस पहुंचाई जा सके.

यूरेशियन इकोनॉमिक सम्मेलन में रूस के अलावा आर्मिनीया, बेलारूस, कज़ाख़स्तान और किर्गिस्तान शामिल होंगे.

इससे पहले गुरुवार को पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि प्रस्तावित गैस यूनियन में केंद्रीय एशियाई देशों पर राजनीतिक शर्तें लगाई नहीं जाएंगी.

रूस प्राकृतिक गैस का एक बड़ा निर्यातक है, वहीं कज़ाख़स्तान और उज़्बेकिस्तान इस मामले में जितना उत्पादन करते हैं उतनी ही उनकी ख़पत है.

हालांकि, दोनों देश गैस पाइपलाइन के ज़रिए रूस से जुड़े हैं और रूस से चीन को जाने वाली एक पाइपलाइन इन मुल्कों से होकर जाती है.

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, इस दौरान पुतिन कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे जिसमें आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यान से मुलाक़ात भी शामिल है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट