अंतरराष्ट्रीय

जियांग ज़ेमिन: चीन ने पूर्व राष्ट्रपति को दी अंतिम विदाई
06-Dec-2022 1:41 PM
जियांग ज़ेमिन: चीन ने पूर्व राष्ट्रपति को दी अंतिम विदाई

चीन, 6 दिसंबर । चीन ने अपने पूर्व राष्ट्रपति जियांग ज़ेमिन को राजधानी बीजिंग में मौजूद स्मारक स्थल पर आख़िरी विदाई दी.

साल 1989 में तियानमेन चौक पर प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई के बाद जियांग ने सत्ता संभाली थी. उन्हें चीन की अर्थव्यवस्था को प्रगति देने के लिए हमेशा याद किया जाता है.

उनके शासनकाल में ही चीन विश्व व्यापार संगठन का हिस्सा बना. उन्हीं के कार्यकाल में ब्रिटेन ने चीन को हांग-कांग सौंपा था.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने बाताया कि जियांग ज़ेमिन ने बीते बुधवार को अंतिम सांसें लीं. वो 96 वर्ष के थे. सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब एक घंटे तक ग्रेट हॉल ऑफ़ पीपल में जियांग ज़ेमिन की याद में भाषण दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट