अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान, 1 नवबर । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चीन के लिए रवाना हो गए हैं.
इस साल 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद शहबाज़ शरीफ़ की यह पहली चीन यात्रा है.
शहबाज़ शरीफ़ को स्टेट काउंसिल ऑफ चाइना के प्रमुख ली कचियांग ने आमंत्रित किया था. वे इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री आवास के मुताबिक उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है.
बीबीसी उर्दू सेवा के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक स्थिति को लेकर चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट कर बताया है कि चीनी नेतृत्व के साथ ध्यान चीन-पाक आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) को नया जीवन देने पर केंद्रित रहेगा.
उन्होंने लिखा, "सीपीईसी के दूसरा चरण से सामाजिक-आर्थिक प्रगति के एक नए युग की शुरुआत होगी जो हमारे लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने का काम करेगा. चीन के आर्थिक चमत्कार से बहुत कुछ सीखने को मिला है."
इसके अलावा यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम करेगी.
यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. (bbc.com/hindi)