अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी के पति पर हमला
29-Oct-2022 10:08 AM
 अमेरिका: प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी के पति पर हमला

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी के पति पॉल पलोसी पर एक हमलावर ने उनके सैन फ्रांसिस्को स्थित घर में घुसकर हथौड़े से 'हमला' किया है.

इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ उनकी सर्जरी हुई है.

इस हमले में 82 साल के पॉल पलोसी की खोपड़ी टूट गई है और उनकी दाहिनी बांह और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. पॉल पलोसी की प्रवक्ता ड्र्यू हैमिल के अनुसार, यह हमला शुक्रवार भोर में हुआ.

बताया जा रहा है कि 42 साल के हमलावर ने पलोसी के घर में जबरन घुसने के बाद उनकी पत्नी नैन्सी पलोसी से मिलाने की मांग की थी. अभियुक्त को हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी तक हमले की वजह पता नहीं चल पाई है.

यह हमला जब हुआ तब पॉल पलोसी की पत्नी नैन्सी पलोसी राजधानी वॉशिंगटन डीसी में थीं. घटना की जानकारी मिलते ही वह वहां से अस्पताल पहुंचीं.

प्रवक्ता हैमिल के अनुसार, हमले के बाद पॉल पेलोसी की ज़करबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल में सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने उनके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद जताई है.

सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख विलियम स्कॉट ने बताया कि अफसरों को शुक्रवार की सुबह में दो बजकर 27 मिनट पर किए गए एक फ़ोन पर इस घटना की जानकारी दी गई.

पुलिस के अनुसार, डेविड डेपेप ने पॉल पेलोसी पर हथौड़े से हमला किया. उन पर कम से कम एक बार हमला किया गया. अभियुक्त उनके घर में पीछे के दरवाजे से घुसा था.

विलियम स्कॉट ने बताया कि अभियुक्त पर घातक हथियार से हमला, सेंधमारी और कई अन्य अपराध करने के आरोप लगाए हैं. फ़िलहाल अभियुक्त डेपेप भी अस्पताल में भर्ती हैं.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट