अंतरराष्ट्रीय

कनाडाः चाकू से हमला करने वाले दूसरे संदिग्ध की गिरफ़्तारी के बाद मौत
08-Sep-2022 10:03 AM
कनाडाः चाकू से हमला करने वाले दूसरे संदिग्ध की गिरफ़्तारी के बाद मौत

कनाडा के सेंट्रल सैसकैचवान प्रांत में रविवार को कई लोगों को चाकू मारने वाले दूसरे संदिग्ध हमलावर मिल्स सैंडर्सन की भी मौत हो गई है.

असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर ने बताया कि सैसकैचवान में जब उन्हें हिरासत में लिया गया था, तो उन्हें इलाज की ज़रूरत थी. लेकिन उन्होंने मिल्स सैंडर्सन की मौत की वजह के बारे में कुछ और भी बताने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल जाएगा.

हालांकि एक अन्य अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि उनकी मौत ख़ुद को चोट पहुंचाने के चलते हुई है.

इससे पहले इन घटनाओं में शामिल डेमियन सैंडर्सन का शव हमले के एक दिन बाद एक घर में पाया गया था. डेमियन, मिल्स सैंडसर्न के बड़े भाई थे.

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार सैंडर्सन मिल्स को बुधवार को सैसकैचवान प्रांत के रोस्टर्न से स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े तीन बजे गिरफ़्तार किया गया था.

पुलिस के अनुसार मिल्स पर सालों से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हिंसा का इतिहास होने के बावजूद उन्हें पेरोल पर जेल से रिहा करने के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए लोग इसकी काफ़ी आलोचना कर रहे हैं.

रविवार को 13 अलग-अलग जगहों पर किए गए इन हमलों में 10 लोग मारे गए थे, जबकि 18 अन्य घायल हुए थे.

घायलों में से 10 लोग अभी भी अस्पताल में हैं. उनमें से तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट