अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका: वॉलमार्ट स्टोर से क्रैश करने की धमकी देने के बाद पायलट ने सुरक्षित उतारा प्लेन
04-Sep-2022 8:59 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के मिसिसिपी शहर के ऊपर प्लेन से घंटों चक्कर लगाने वाले पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया है. पायलट ने वॉलमार्ट के एक स्टोर से क्रैश करने की धमकी दी थी.
मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने ट्वीट कर बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
स्थानीय टेलीविजन स्टेशन के एक रिपोर्ट के लाइव स्ट्रीम में विमान को एक खेत में खड़े हुए देखा जा सकता है.
पायलट के धमकी देने के बाद वॉलमार्ट और पास के एक दूसरे स्टोर को खाली कर दिया गया था, वहीं नागरिकों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा गया था.
पायलट की पहचान और प्लेन चलाते समय पुलिस के साथ बातचीत को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
हालांकि, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार विमान को उतारने के बाद पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे