अंतरराष्ट्रीय

अफीम पर प्रतिबंध लगाने के लिए क्या कर रहा है तालिबान?
16-Aug-2022 8:47 AM
अफीम पर प्रतिबंध लगाने के लिए क्या कर रहा है तालिबान?

तालिबान को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा किए हुए आज एक साल हो गया है. इस मौके पर ऐसे कई सवाल हैं जिन्हें दुनिया तालिबान से पूछ रही है.

ऐसा ही एक सवाल अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले 64 साल के ग्रेगरी कैंपबेल हैं जो पूछते हैं कि तालिबान अफीम की खेती पर प्रतिबंध लगाने के लिए क्या कर रहा है?

तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने हाल ही में अफीम के उत्पादन और ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने का एक आदेश जारी किया है. ऐसा ही एक आदेश पिछले महीने जारी किया गया था.

इस तरह के फैसलों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान से नशीली दवाओं के अवैध व्यापार को रोकने के बारे में कुछ हद तक आश्वस्त किया है.

इसके अलावा तालिबान ने हाल के महीनों में अफीम के खेतों को नष्ट करने की घोषणा की है.

हालांकि अफीम को रोकने के लिए तालिबान के पास कोई साफ तौर पर नीति नहीं है.

कई सालों से ऐसी खबरें आती रही हैं कि तालिबान ने अफीम और नशीले पदार्थों की बिक्री के जरिए अपने आंदोलन को चलाया है, लेकिन तालिबान इन आरोपों का खंडन करता आया है.(bbc.com)


अन्य पोस्ट