अंतरराष्ट्रीय
मिस्र के एक चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत, बड़ी संख्या में घायल
14-Aug-2022 7:15 PM

photo/bbc
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ऐसी रिपोर्टें हैं कि मिस्र के गिज़ा शहर में रविवार को आग लगने के कारण एक चर्च नष्ट हो गया है और बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं.
बीबीसी की अरबी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में 41 लोग मरे हैं जबकि 14 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सुरक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस घटना में कम से 35 लोग मरे हैं जबकि 45 लोग घायल हुए हैं.
गिज़ा शहर के इम्बाबा क्षेत्र में अबू सिफिन चर्च में घटना के वक़्त बड़ी संख्या में लोग सामूहिक प्रार्थना कर रहे थे.
आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
मिस्र के राष्ट्रपति ने घटना पर शोक जताया है और मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे