अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर गोलीबारी, ख़ाली कराया गया एयरपोर्ट
14-Aug-2022 11:14 AM
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर गोलीबारी, ख़ाली कराया गया एयरपोर्ट

फोटो/hi.wikipedia


ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में गोलीबारी की ख़बर आ रही है. गोलीबारी की इस घटना के बाद से एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने तीन गोलियां चलने की आवाज़ सुनी. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.

फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

सेंट्रल पुलिस एयरपोर्ट की तलाशी ले रही है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है. ये गोलीबारी टर्मिनल के चेक-इन वाली जगह हुई. (bbc.com)


अन्य पोस्ट