अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी सैन्य अड्डे पर आसमानी बिजली गिरने से 1 सैनिक की मौत, 9 घायल
21-Jul-2022 12:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वाशिंगटन, 21 जुलाई | दक्षिणपूर्वी राज्य जॉर्जिया के फोर्ट गॉर्डन में एक प्रशिक्षण क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से अमेरिकी सेना रिजर्व के एक जवान की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। एक बेस प्रवक्ता ने अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स को बताया कि यह घटना बुधवार को लगभग 11:10 बजे (1510 जीएमटी) पर हुई, जब क्षेत्र में खराब मौसम था और सैनिकों को उनके प्रशिक्षण क्षेत्रों में से एक पर आसमानी बिजली गिरने से चोटें आईं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सैनिकों को इलाज के लिए बेस के एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया।
अधिकारियों ने कहा कि फोर्ट गॉर्डन के आपातकालीन सेवा और आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभाग ने तुरंत घटनास्थल पर प्रतिक्रिया दी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


