अंतरराष्ट्रीय
ट्विटर विवाद में एलन मस्क को नहीं मिली राहत, अक्टूबर में कोर्ट करेगा सुनवाई
20-Jul-2022 11:18 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अमेरिका के कोर्ट से झटका लगा है. अमेरिकी कोर्ट ने एलन मस्क के खिलाफ ट्विटर के मुकदमे की सुनवाई अक्टूबर में तय की है.
एलन मस्क ने मामले में देर से सुनवाई करने की मांग की थी. उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का करार किया था जिससे अब एलन मस्क ने हाथ पीछे खींचने का ऐलान किया है.
जिसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने करार को पूरा करवाने के लिए अदालत का रुख किया. ट्विटर को उम्मीद है कि कोर्ट एलन मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की तय कीमत पर अधिग्रहण पूरा करे का आदेश देगी.
एलन मस्क ने ट्विटर पर फर्जी खातों की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है.
डेलावेयर कोर्ट के एक जस्टिस ने कंपनी के साथ सहमति व्यक्त की है और कहा है कि ट्रायल में देरी से अनिश्चितता को बढ़ाने का काम करेगी. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


