अंतरराष्ट्रीय

मस्क-ट्विटर विवाद : न्यायाधीश ने सुनवाई अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध की
20-Jul-2022 9:59 AM
मस्क-ट्विटर विवाद : न्यायाधीश ने सुनवाई अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध की

विलमिंगटन (अमेरिका), 20 जुलाई । एलन मस्क और ट्विटर के बीच कानूनी लड़ाई मंगलवार को डेलावेयर अदालत में शुरू हुई जब दोनों पक्षों के वकील इस बात पर विवाद कर रहे थे कि मुकदमा कितनी जल्दी शुरू होना चाहिए।

ट्विटर कंपनी मस्क को 44 अरब अमरीकी डालर में खरीदने के अप्रैल के उनके वादे को पूरा करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है। कंपनी चाहती है कि यह सौदा जल्दी हो क्योंकि उसका कहना है कि विवाद के कारण उसके व्यवसाय को नुकसान हो रहा है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने ट्विटर के लिए प्रति शेयर 54.20 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन अब वह समझौते से पीछे हटना चाहते हैं।(एपी)


अन्य पोस्ट