अंतरराष्ट्रीय
रूस पर पाबंदी से पाकिस्तान भी प्रभावित होगा
26-Jun-2022 2:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान ने कहा है कि रूस पर पाबंदी लगने से पाकिस्तान समेत कई विकासशील देश प्रभावित होंगे.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ़्तिख़ार ने साप्ताहिक ब्रीफ़िंग के दौरान कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गईं हैं, लेकिन रूस पर लगी पाबंदी से पाकिस्तान समेत दुनिया के कई विकासशील देश इससे प्रभावित हो रहे हैं.
इस दौरान पाकिस्तानी प्रवक्ता ने भारत का भी ज़िक्र किया.
प्रवक्ता आसिम इफ़्तिख़ार ने कहा कि पाकिस्तान सभी समस्याओं के हल के लिए भारत के साथ उद्देश्यपूर्ण और परिणाम उन्मुख बातचीत करना चाहता है.
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने आगे कहा, "लेकिन इसके लिए अनुकूल माहौल बनाना भारत की ज़िम्मेदारी है. भारत पाकिस्तान में चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है." (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


