अंतरराष्ट्रीय
मस्क ने विमान परिचारिका के यौन शोषण संबंधी आरोप को खारिज किया
21-May-2022 8:48 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
न्यूयॉर्क, 21 मई। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)एलन मस्क ने ‘स्पेस एक्स’ की अनुबंधित एक विमान परिचारिका (फ्लाइट अटेंडेंट) द्वारा किये गये यौन शोषण के दावे का खंडन किया है।
मामला 2016 का है जब एक विमान परिचारिका ने मस्क पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
‘बिजनेस इनसाइडर’ की एक खबर में कहा गया है कि ‘स्पेसएक्स’ कंपनी ने 2018 में महिला को मुकदमा दायर नहीं करने के लिए सहमत होने के बदले में 2,50,000 डॉलर का भुगतान किया।
खबर के अनुसार विमान परिचारिका ने घटना के तुरंत बाद इस संबंध में अपने एक मित्र को बताया था । इसी मित्र ने ‘बिजनेस इनसाइडर’ को इस घटना के बारे में बताया।
मस्क ने यौन शोषण के दावे का खंडन किया है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


