अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जाएँगे
27-Apr-2022 6:04 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जाएँगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. पीएमओ के मुताबिक़ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ के निमंत्रण पर शहबाज़ शरीफ़ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे.
पीएमओ पाकिस्तान ने अपने ट्वीट में लिखा है- द्विपक्षीय संबंध क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर क़रीबी आपसी सहयोग से पूर्ण होते हैं. सऊदी अरब जम्मू-कश्मीर पर ओआईसी संपर्क समूह का सदस्य भी है. पीएमओ का कहना है कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की सऊदी अरब यात्रा से कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और मज़बूत करने का प्रोत्साहन मिलेगा. इससे दोनों देशों की बीच साझेदारी को और मज़बूती मिलेगी. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे