अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका: सरकार विरोधी प्रदर्शन पर पुलिस की गोलीबारी में एक की मौत
20-Apr-2022 12:14 PM
श्रीलंका: सरकार विरोधी प्रदर्शन पर पुलिस की गोलीबारी में एक की मौत

SAMUDHITHA SAMADHI/FACEBOOK


श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल लोगों को तितर-बितर करने के लिए चलाई गई पुलिस की गोली से एक शख़्स की मौत हो गई है. साथ ही 11 और लोग घायल हो गए हैं.

बताया गया है कि इस घटना में 10 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इन सभी को केगले अस्पताल में भर्ती किया गया है.

केगले अस्पताल की डायरेक्टर ने भी इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की फ़िलहाल सर्जरी की जा रही है.

गोलीबारी की ये घटना मंगलवार को श्रीलंका के पश्चिमी मध्य भाग के रांबुक्काना शहर में हुई.

इस घटना के बारे में पुलिस के प्रवक्ता निहाल तल्डुवा ने बीबीसी सिंहला को बताया कि 15 घंटों से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी.

पुलिस ने यह भी बताया कि रांबुक्काना में अभी से अगली सूचना तक कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

मालूम हो कि देश के असाधारण आर्थिक संकट के विरोध में मंगलवार को देश के कई इलाक़ों में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया गया था.

ये विरोध प्रदर्शन रांबुक्काना, हिंगुराकगोडा, बड्डेगामा, डिगाना, गंपोला, रत्नापुरा और तेल्देनिया में किए गए थे.

बीबीसी सिंहला के अनुसार, प्रदर्शनों के दौरान रांबुक्काना से गुजरने वाली रेल लाइन के बाधित होने के चलते उस मार्ग पर ट्रेन सेवा में भी विलंब हुआ

श्रीलंका में अमेरिका के राजदूत जूली चुंग ने ट्वीट कर मंगलवार को हुई गोलबारी की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, ''मैं रांबुक्काना से आई डराने वाली ख़बर से बहुत दुखी हूं. चाहे प्रदर्शनकारी हों या पुलिस उनके ख़िलाफ़ होने वाली किसी भी तरह की हिंसा की मैं निंदा करती हूं. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. इस मामले की पूरी, पारदर्शी जांच ज़रूरी है. शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन के लोगों के हक़ की बहाली की मांग की करती हूं.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट