अंतरराष्ट्रीय

रूस के मिसाइल हमलों से हिला यूक्रेन का शहर ल्वीव, छह की मौत और 11 घायल
19-Apr-2022 10:27 AM
रूस के मिसाइल हमलों से हिला यूक्रेन का शहर ल्वीव, छह की मौत और 11 घायल

रूसी सेना ने यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव पर मिसाइलों से हमला किया है. बीबीसी न्यूज़ ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि रूसी सेना की मिसाइलों से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक बच्चा भी शामिल है.

ल्वीव यूक्रेन का सुदूर पश्चिमी शहर है और इस बीच इस पर हमले नहीं हुए थे. मार्च में हुए हमले में यहाँ कुछ लोग मारे गए थे. रूस का ये हमला यूक्रेन की ओर से चार रूसी क्रूज मिसाइलों को ध्वस्त करने के दावे के बाद हुआ है.

ल्वीव के मेयर एंद्री सदोवी ने कहा, ''रूसी मिसाइलों ने सोमवार की सुबह शहर पर हमला किया. एक मिसाइल ने एक होटल को निशाना बनाया, जिसमें लोगों को लड़ाई वाले इलाक़े से हटा कर रखा गया था.''

उन्होंने कहा कि रूस जानबूझ कर नागरिकों को निशाना बना रहा है. उन्होंने यूक्रेन के 1+1 टीवी चैनल से कहा, '' ये नरसंहार है. यह जानबूझ कर यूक्रेन के लोगों को बरबाद करने की कोशिश है. ''

सदोवी ने बताया कि एक रूसी सेना ने एक यूक्रेनी सैन्य अड्डे पर हमला किया. इसमें छह लोग मारे गए और 11 लोग घायल हो गए. करीब 40 कारें नष्ट हो गईं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट