अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन युद्ध : खारकीव के नजदीक सात लोगों की मौत, पूर्व में सुने गए धमाके
15-Apr-2022 8:00 PM
यूक्रेन युद्ध : खारकीव के नजदीक सात लोगों की मौत, पूर्व में सुने गए धमाके

कीव, 15 अप्रैल । यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामतोरस्क में बड़ा धमाका सुना गया जहां पर पिछले हफ्ते रेलवे स्टेशन पर मिसाइल से हमला किया गया था और उसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी तथा दर्जनों अन्य घायल हुए थे।

शहर में मौजूद एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने धमाके से पहले रॉकेट या मिसाइल की आवाज सुनी। इसके बाद शुक्रवार को दोपहर में सायरन की आवाजें आने लगीं। तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या नुकसान हुआ और कोई हताहत हुआ है या नहीं।

कीव,यूक्रेन उत्तर पूर्वी शहर खारकीव के नजदीक बोरोवाया गांव में आम नागरिकों को ले जा रही बस पर रूसी सैनिकों द्वारा कथित तौर पर गोलाबारी करने से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं। यह दावा यूक्रेन के क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने शुक्रवार को स्थानीय न्यूज वेबसाइट सुसपिलने से बातचीत में किया।

दिमित्रो चुबेंको ने बताया कि यूक्रेन की कानून प्रवर्तन एजेंसियां हमले की परिस्थितियों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता बोरोवाया के करीब रूस नियंत्रित इलाके में आम लोगों को ढो रहे वाहनों के मार्ग और गंतव्य का भी पता लगा रहे हैं।

चुबेंको ने बताया कि यूक्रेनियाई अधिकारियों ने मामले में संदिग्ध ‘‘नियमों और युद्ध परंपरा का उल्लंघन’’करने के साथ-साथ पहले से नियोजित हत्या का आपराधिक मामला चलाने का विकल्प खुला रखा है।

हालांकि, इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

संयुक्त राष्ट्र के मानावाधिकार कार्यालय ने बताया है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ शुरू की गई सैन्य कार्रवाई से लेकर 13 अप्रैल तक कम से कम 1,964 आम नागरिकों की मौत हुई है। कार्यालय का मानना है कि मृतकों की संख्या कहीं अधिक है क्योंकि कुछ क्षेत्रों से सूचना आने में देरी हो रही है और अन्य सूचनाएं सत्यापित होने तक लंबित हैं।

यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि इस युद्ध में हजारों-हजारों लोग मारे गए हैं।(एपी)


अन्य पोस्ट